काठमांडू, २८ मार्च। राजावादी समूह द्वारा तीनकुने क्षेत्र में किए गए प्रदर्शन के उग्र रूप लेने के बाद जिला प्रशासन कार्यालय, काठमांडू ने निषेधाज्ञा (कर्फ्यू) जारी कर दिया है। राजावादी प्रदर्शनकारियों द्वारा घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं बढ़ने के कारण संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। काठमांडू के प्रमुख जिला अधिकारी ऋषिराम तिवारी ने जानकारी दी कि शांतिकुंज पुल से लेकर जड़ीबूटी होते हुए मनोहरा नदी पुल तक कर्फ्यू आदेश लागू किया गया है।