राजबिराज । नेपाल के सप्तरी जिले के सुरूंगा नगरपालिका स्थित जनता माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास आज नेपाल के माननीय युवा एवं खेलकूद मंत्री श्री तेजु लाल चौधरी, सुरूंगा नगर पालिका की मेयर श्रीमती गीता चौधरी और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की द्वितीय सचिव सुश्री गरिमा नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।
नेपाल-भारत विकास सहयोग के अंतर्गत भारत सरकार का आर्थिक सहयोग:
भारत सरकार के सहयोग से नेरू २.७६ करोड़ की लागत से श्री जनता माध्यमिक विद्यालय का नया भवन निर्माण किया जा रहा है।
इस अनुदान के तहत तीन मंजिला विद्यालय भवन और अन्य सुविधाएँ निर्मित की जाएँगी। इस परियोजना को “उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (HICDP)” के रूप में लिया गया है और इसे सुरूंगा नगर पालिका के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है।
विद्यालय की संक्षिप्त जानकारी:
जनता माध्यमिक विद्यालय की स्थापना वर्ष १९५१ में हुई थी।यहाँ नर्सरी से कक्षा १२ तक की पढ़ाई होती है।विद्यालय में लगभग ६ सौ छात्र हैं, जिनमें से ६०% छात्राएँ हैं।
नेपाली जनता के लिए भारत का योगदान:
मंत्री, मेयर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और अन्य संबंधित पक्षों ने नेपाल की शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास में भारत सरकार के योगदान की सराहना की।उन्होंने विश्वास जताया कि यह नया भवन छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराने और इस क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा।
भारत-नेपाल विकास सहयोग के तहत अन्य परियोजनाएँ:
२००३से अब तक, भारत सरकार ने नेपाल में 563 से अधिक HICDP परियोजनाओं में कार्य किया है, जिनमें से 495 परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं।मधेश प्रदेश में ८२ परियोजनाएँ, जिनमें सप्तरी जिले में ९ परियोजनाएँ शामिल हैं।
भारत सरकार ने नेपाल के विभिन्न अस्पतालों, स्वास्थ्य चौकियों और शैक्षणिक संस्थानों को १००९ एम्बुलेंस और 3?३ सौ स्कूल बसें उपहार स्वरूप प्रदान की हैं।
इनमें से मधेश प्रदेश को २२५एम्बुलेंस और ३४ स्कूल बसें, तथा सप्तरी जिले को २४ एम्बुलेंस और २ स्कूल बसें दी गई हैं।
भारत-नेपाल संबंधों की मजबूतीभारत और नेपाल के बीच बहु-आयामी और व्यापक सहयोग है। उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना के तहत भारत सरकार नेपाल में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे के विकास और जनता के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।