काठमांडू:सरकार ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निर्देशक पद से बर्खास्त किए जाने के बाद कुलमान घिसिङ अदालत जाने वाले हैं । घिसिङ ने बताया है कि बर्खास्तगी की चिठ्ठी मिलने के बाद वो अदालत जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि – अभी तक पत्र मेरे हाथ में नहीं आया है , पत्र मेरे हाथ में आने के बाद मैं अदालत जाउंगा और उसके बाद ही सब बात कहूँगा ।
सोमवार की शाम को हुई मन्त्रिपरिषद् की बैठक ने कुलमान को पद से हटाउने का निर्णय किया था ।